इंडियन कोस्ट गार्ड भर्ती 2021 – 350 नविक (जीडी & डीबी) एवं यांत्रिक 01/2022 बैच वैकेंसी के लिए आवेदन करें। अंतिम तिथि 16 जुलाई 2021

इंडियन कोस्ट गार्ड भर्ती

Indian Coast Guard Bharti 2021 – भारतीय तटरक्षक बल ने नविक (जीडी), नाविक (डीबी) एवं यांत्रिक 01/2022 बैच वैकेंसी रिक्रूटमेंट के लिए सार्वजनिक नौकरी अधिसूचना जारी की है। इंडियन कोस्ट गार्ड द्वारा इंडियन कोस्ट गार्ड भर्ती 2021 हेतु भारतीय पुरुष नागरिकों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए जाते हैं। इस भारतीय तटरक्षक बल भर्ती 2021 के तहत कुल 350 रिक्तियां प्रकशित की गयी हैं, जिनमें 260 पद नविक (जनरल ड्यूटी), 50 पद नाविक (डोमेस्टिक ब्रांच) तथा 40 पद यांत्रिक के शामिल हैं।

इच्छुक एवं निर्धारित योग्यता वाले उम्मीदवार इंडियन कोस्ट गार्ड जॉब्स 2021 हेतु इंडियन कोस्ट गार्ड की आधिकारिक वेबसाइट (www.joinindiancoastguard.gov.in) के माध्यम से 02 जुलाई 2021 से 16 जुलाई 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। इस इंडियन कोस्ट गार्ड रिक्रूटमेंट 2021 से जुड़ी अतिरिक्त जानकारी जैसे रिक्तियों की संख्या, शैक्षणिक अर्हता, चयन प्रक्रिया, आवेदन की तिथि, आवेदन का तरीका इत्यादि निम्नवत है।

इंडियन कोस्ट गार्ड भर्ती 2021 की जानकारी हिंदी में :

  • विभाग का नाम : भारतीय तटरक्षक बल (इंडियन कोस्ट गार्ड)।
  • मंत्रालय का नाम : रक्षा मंत्रालय।
  • विज्ञापन संख्या : निर्दिष्ट नहीं है।
  • पदों की संख्या : 358 पद (लगभग)।
  • नौकरी का प्रकार : सेंट्रल गवर्नमेंट जॉब्स।
  • आवेदन का तरीका : ऑनलाइन।
  • आवेदन करने की तिथि : 02 जुलाई 2021 से 16 जुलाई 2021 तक।
  • आधिकारिक वेबसाइट : www.joinindiancoastguard.gov.in

पोस्ट वाइज इंडियन कोस्ट गार्ड वैकेंसी 2021 का विवरण :

पोस्ट का नाम रिक्तियों की संख्या वेतनमान (सैलरी)
नविक (जनरल ड्यूटी) 260 ₹ 21,700/- लेवल -3
नाविक (डोमेस्टिक ब्रांच) 50
यांत्रिक 40 ₹ 29,200/- लेवल -5
कुल योग 350 पद

श्रेणीवार भारतीय तटरक्षक बल वैकेंसी 2021 विवरण :

श्रेणी का नाम

रिक्त पदों की संख्या
नविक (जीडी) नाविक (डीबी) यांत्रिक
UR (GEN) 108 23 20
EWS 26 05 06
OBC 67 17 10
SC 40 03 04
ST 19 02 00
योग 260 50 40
पदों का कुल योग 350 पद

भारतीय तटरक्षक बल भर्ती 2021 के लिए पात्रता मानदंड :

इंडियन कोस्ट गार्ड जॉब्स 2021 के लिए शैक्षणिक अर्हता :

  • नाविक (GD) के लिए : अभ्यर्थी को बोर्ड ऑफ़ काउंसिल फॉर स्कूल एजुकेशन (COBSE) द्वारा मान्यता प्राप्त शिक्षा बोर्ड से से गणित एवं भौतिक विज्ञान विषय के साथ 12 वीं (10+2 ) उत्तीर्ण होना चाहिए।
  • नाविक (DB) के लिए : अभ्यर्थी को बोर्ड ऑफ़ काउंसिल फॉर स्कूल एजुकेशन (COBSE) द्वारा मान्यता प्राप्त शिक्षा बोर्ड से 10वीं (हाई स्कूल) उत्तीर्ण होना चाहिए। अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक विज्ञापन पढ़ें।
  • यांत्रिक के लिए : अभ्यर्थी को बोर्ड ऑफ़ काउंसिल फॉर स्कूल एजुकेशन (COBSE) द्वारा मान्यता प्राप्त शिक्षा बोर्ड से 10वीं (हाई स्कूल) उत्तीर्ण और उसके पास अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (AICTE) द्वारा अनुमोदित इलेक्ट्रिकल/ मैकेनिकल/ इलेक्ट्रॉनिक्स/ टेलीकम्युनिकेशन (रेडियो/ पावर) इंजीनियरिंग में डिप्लोमा होना चाहिए।

आयु सीमा : इस भारतीय तटरक्षक भर्ती 2021 में अप्लाई करने के लिए उम्मीदवार की आयु 18 से 22 वर्ष के मध्य होना चाहिए।

  • नविक (जीडी) और यन्त्रिक के लिए : जन्म 01 फरबरी 2000 और 31 जनवरी 2004 के बीच हुआ हो।
  • नविक (डीबी) के लिए : जन्म 01 अप्रैल 2000 और 31 मार्च 2004 के बीच हुआ हो।

राष्ट्रीयता : भारतीय।

चयन प्रक्रिया : इस भर्ती (इंडियन कोस्ट गार्ड रिक्रूटमेंट 2021) में उक्त पदों हेतु उम्मीदवार का चयन लिखित परीक्षा और शारीरिक दक्षता परीक्षा के आधार पर किया जायेगा।

आवेदन शुल्क : सभी आवेदकों (एससी/ एसटी को जोड़कर) को निर्धारित आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन (नेट बैंकिंग या क्रेडिट/ डेबिट कार्ड/ यूपीआई) माध्यम से करना होगा। श्रेणीवार आवेदन शुल्क निम्न प्रकार हैं :

आवेदन शुल्क विवरण
यूआर / ईडब्ल्यूएस / ओबीसी उम्मीदवारों के लिए ₹ 250/-
एससी / एसटी उम्मीदवारों के लिए कोई शुल्क नहीं

इंडियन कोस्ट गार्ड भर्ती 2021 हेतु आवेदन कैसे करें :

इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इस भारतीय तटरक्षक बल भर्ती 2021 के लिए इंडियन कोस्ट गार्ड की ऑफिशियल वेबसाइट (www.joinindiancoastguard.gov.in) के माध्यम से अथवा निम्नवत डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके 02 जुलाई 2021 से 16 जुलाई 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

Indian Coast Guard Bharti 2021 – मत्वपूर्ण तिथियाँ :

  • ऑनलाइन आवेदन जमा करने की प्रारम्भिक तिथि : 02 जुलाई 2021.
  • ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि : 16 जुलाई 2021.

Indian Coast Guard Vacancy 2021 Online Form – मत्वपूर्ण लिंक :

Important Links Area
विस्तृत विज्ञापन लिंक डाउनलोड करें
ऑनलाइन आवेदन लिंक अप्लाई करें
सरकारी रोजगार अलर्ट के लिए रजिस्टर करें Free Job Alert
आधिकारिक वेबसाइट लिंक विजिट करें

महत्वपूर्ण निर्देश : डिफेंस में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे सभी भारतीय उम्मीदवारों से अनुरोध किया जाता है कि इस भारतीय तटरक्षक बल भर्ती 2021 (Indian Coast Guard Bharti 2021) में अप्लाई करने से पूर्व आवश्यक जानकारी (शैक्षिणिक योग्यता, आयु सीमा, चयन प्रक्रिया, परीक्षा शुल्क इत्यादि) का आधिकारिक विज्ञापन के माध्यम से अच्छी तरह अवलोकन/अध्यन कर लें और फिर ध्यानपूर्वक आवेदन करें।

2 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*